Speaker Om Birla Held A Meeting To Get Rid Of Traffic Jam In Dara Valley, A New 4-lane Road Will Be Built – Kota News
कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी से जुड़ कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में दिल्ली में NHAI और MoRTH अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर दरा घाटी में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर विभिन्न प्रस्तावों व विकल्पों पर विस्तार से चर्चा हुई। एन-एच 52 यानी झालावाड़ से कोटा की ओर को 4-लेन रोड से दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे टनल के पास तक जोड़ने एवं प्रस्तावित 4 लेन रोड से नई लिंक सड़क बनाते हुए दरा नाल के आगे कोटा वाले छोर स्टील ब्रिज तक कनेक्ट के विकल्प को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए इसे लागू करने का निर्णय लिया गया।
