Speaker Ramniwas Goyal Said That Many Important Legislative Works Were Done In The Seventh Assembly – Amar Ujala Hindi News Live

रामनिवास गोयल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सातवीं दिल्ली विधानसभा के पांच साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य किए गए। इस दौरान कुल 1095 प्रश्नों को सूचीबद्ध किया गया। नियम-280 के तहत 702 विशेष उल्लेख मामले उठाए गए। विधानसभा ने कुल 28 विधेयक पारित किए, 4 सरकारी संकल्प और 14 अन्य संकल्प भी पारित हुए। 39 अल्पकालिक चर्चाएं और 13 ध्यानाकर्षण के विषय उठाए गए।

Comments are closed.