Special News Of Varanasi Another Flight From Kashi To Hyderabad Hearing Survey Of Gyanvapi On 5 May – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Apr 16, 2025 0 Varanasi News: हैदराबाद-वाराणसी के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा एक मई से शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस रूट पर यह तीसरी विमान सेवा होगी। अब वाराणसी-हैदराबाद के बीच कुल सात विमान संचालित होंगे। इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की तीन-तीन और अकासा एयर की एक फ्लाइट है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विमानन कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है और टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 2978 सुबह 8:30 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर सुबह 10:35 बजे वाराणसी पहुंचेगा। वजूखाने के सर्वे की मांग पर अब सुनवाई 5 मई को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने की (एएसआई) से सर्वे की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब पांच मई को सुनवाई करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने रेखा सिंह की सिविल पुनरीक्षण अर्जी पर दिया है। याची के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने मंगलवार को बताया कि 12 दिसंबर को प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट-1991 की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में उसका अंतरिम आदेश प्रभावी है। इसके तहत अदालतों को सर्वेक्षण के आदेश सहित कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने पर रोक लगी है। इस पर कोर्ट ने अगली तिथि नियत कर दी। यह भी पढ़ें राशिफल: सर्वार्थ सिद्धि योग में 5 राशियों पर बरसेगी महादेव… Nov 18, 2024 Poor, deprived suffering brunt of ‘Manuvaad’… Dec 31, 2024 Source link Like0 Dislike0 25836100cookie-checkSpecial News Of Varanasi Another Flight From Kashi To Hyderabad Hearing Survey Of Gyanvapi On 5 May – Amar Ujala Hindi News Liveyes