Special On Diwali Festival: Ramlala Of Ayodhya Will Reach The Homes Of Devotees – Amar Ujala Hindi News Live

भक्तों के घर पहुंचेंगे अयोध्या के रामलला
– फोटो : संवाद
विस्तार
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी दिवाली धूम देखने को मिल रही है। हर घर-आंगन को सजाया जा रहा है तो इन्हें रोशन करने की भी तैयारी है। इसी बीच अयोध्या के रामलला भी भक्तोें की इस खुशी को चार-चांद लगाने वाले हैं। अब ये भी घरों में नजर आएंगे और लक्ष्मी पूजन का हिस्सा बनेंगे।
धर्मनगरी के मूर्तिकारों ने अयोध्या के रामलला की मूर्तियों को तैयार करने में जुटे हैं। इससे जहां बाजार की खूब रौनक बढ़ रही है तो वहीं रामलला के दर्शन रामभक्त भी कर पा रहे हैं। ये मूर्तियां भी ठीक उसी रूप में ढाली गई है, जिस रूप में रामलला अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजमान है।
रामलला की मूर्तियों की मांग ज्यादा होने के चलते मूर्तिकार भी दिन रात इन्हें तैयार करने में जुटे हैं। बाजार में पहली बार उतारी जा रही, इन मूर्तियों को देख हर कोई हैरान भी है, जिसके चलते इन मूर्तियों को खरीदने में भी दिलचस्पी दिखा रहा है। यह मूर्तियां महज 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक के मूल्य में बाजार में मौजूद है।
मूर्तिकारों के मुताबिक अभी तक पांच हजार के करीब रामलला की मूर्तियां तैयार की गई थी, जिन्हें खरीदने में राम भक्तों ने काफी रुचि ली और मूर्तियां कम होने पर मांग भी बढ़ने लगी। दीपावली को महज दो दिन ही बचे हैं, ऐसे में मांग ज्यादा होने के चलते अब मूर्तियों की मांग को पूरा कर पाना मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
रामलला की मूर्तियों की बढ़ रही मांग : सचिन कुमार
मूर्तिकार सचिन कुमार का कहना है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति को देखकर ही मिट्टी से रामलला की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। रामलला की इन मूर्तियों की मांग भी काफी ज्यादा है। इन मूर्तियों को लेकर लोग एडवांस बुकिंग भी करते रहे हैं, लेकिन फिर भी मूर्तियों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इन मूर्तियों को खरीदने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब के भी लोग भी धर्मनगरी पहुंचते हैं।

Comments are closed.