ये भी पढ़ें: मकान मालिक ने मां-बेटी की हत्या की, पुलिस से कहा- बचाने में लगा खून; आरोपी गिरफ्तार, क्यों दी मौत?
घटना की सूचना मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार तेज गति में थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान रिकेंद्र सिंह पिता अजय सिंह (21) निवासी ग्राम बघवार के रूप में की गई है। वहीं, घायल शांतनु सिंह पिता संजय सिंह (23) निवासी ग्राम बुढ़गौना को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रिकेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन ने गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद पलटी पिकअप, चार बारातियों की मौत, 20 घायल; पांच गंभीर

Comments are closed.