Speed Havoc: Two Bikes Collided So Fiercely That A Young Man Died Three Are In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बारहमासी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मांट-राया मार्ग पर शुक्रवार को चौकी बारहमासी के समीप मांट की तरफ़ से जा रही बाइक राया की तरफ़ से आ रही बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार 40 वर्षीय रामहरी पुत्र नानक चंद की मौत हो गई, जबकि रोहताश पुत्र सतीश चंद निवासी मांट मूला, बॉबी पुत्र ओमप्रकाश और रचना पत्नी बॉबी निवासी टेड़ी बगिया थाना ट्रांसफर नगर आगरा घायल हो गए। हादसा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.