Speeding Container Hits A Car In Ambala, Drags It Far; Death Of Driver Constable – Amar Ujala Hindi News Live

हादसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला के शहजादपुर बनोदी शुगर मील के निकट तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर हवलदार बलविंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगने के बाद कंटेनर कार को काफी दूर तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल होने पर बलविंद्र को नजदीकी अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शहजादपुर थाने में हवलदार था।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहपुर गांव निवासी मोहित कुमार ने बताया कि वह टाइल बनाने की फैक्टरी में काम करता है। 15 मई को वह अपनी रिश्तेदारी धनाना गांव से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह महाराणा प्रताप चौक शहजादपुर पहुंचा तो उसकी मुलाकात फतेहपुर निवासी चाचा बलविंद्र सिंह से हुई थी। जो हरियाणा पुलिस में है व शहजादपुर थाने में हवलदार है। बातचीत होने के बाद चाचा ड्यूटी के संबंध में नारायणगढ़ की तरफ जा रहे थे।
वह भी उनके पीछे-पीछे जा रहा था। जैसे ही चाचा शहजादपुर बनोदी शुगर मील के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी व गाड़ी को काफी दूर तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल होने पर चाचा को शहजादपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चाचा बलविंद्र को मृत घोषित कर दिया। कंटेनर चालक ने अपना नाम महेंद्रगढ़ के बदोपुर गांव निवासी अनिल कुमार बताया था।

Comments are closed.