Sports Department Will Bring Foreign Coaches Psychological Training Will Also Be Provided Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Feb 27, 2025 {“_id”:”67c003da75c1f04a210b624b”,”slug”:”sports-department-will-bring-foreign-coaches-psychological-training-will-also-be-provided-uttarakhand-news-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: ओलंपिक की तैयारी में लगेंगे खिलाड़ी, विदेशी कोच लाएगा खेल विभाग, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण भी मिलेगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें IND vs ENG: जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो… Feb 7, 2025 Share Market This Week : क्या नई छलांग लगाएगा मार्केट या… Nov 10, 2024 खेल मंत्री रेखा आर्य – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो विस्तार राष्ट्रीय खेलों में दमदार प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी अब ओलंपिक की तैयारी में लगेंगे। राज्य सरकार ने खेलों में कामयाबी का इतिहास बनाने के लिए विदेशी कोच से लेकर तमाम योजनाएं शुरू करने की ठानी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार ने भावी योजनाओं का जिक्र किया है। इसके तहत राज्य में खेल विवि स्थापित किया जाएगा, जिसका खेल विवि विधेयक हाल ही में विधानसभा से पास हुआ है। इसी प्रकार, राज्य में महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऊधमसिंह नगर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा। राज्य खेल विकास संस्थान और खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी। इससे खिलाड़ियों को तकनीकी, वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण मिलेगा। इस क्षेत्र में शोध कार्य से राज्य के खिलाड़ियों को उनके कौशल विकास में सहायता मिलेगी। राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार विदेशी कोच को अनुबंध के आधार पर तैनात करेगी। इसके अलावा राज्य के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। वहीं, महाविद्यालयों व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सरकार पांच प्रतिशत उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा भी देगी। Source link Like0 Dislike0 24972100cookie-checkSports Department Will Bring Foreign Coaches Psychological Training Will Also Be Provided Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.