Sports Minister Gaurav Reached Ambala, Seeing Incomplete Stadium, He Said It Will Become Ruin Like This – Amar Ujala Hindi News Live – अंबाला पहुंचे खेल मंत्री गौरव:अधूरे स्टेडियम को देखकर बोले
प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को अंबाला कैंट के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। करीब 20 मिनट के निरीक्षण में मंत्री गौरव ने कई सालों से बंद व कोर्ट में विचाराधीन स्टेडियम के फुटबॉल मैदान का भी जायजा लिया। मंत्री गौरव ने कहा कि ऐसे तो बिल्डिंग खंडहर हो जाएगी।

Comments are closed.