Sports National Players Scored Goals Second Consecutive Victory Eight Goals Read Other News – Amar Ujala Hindi News Live

मुरादाबाद में राज्यस्तरीय महिला हैंडबाॅल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती खिलाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर प्रादेशिक महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता मुरादाबाद में हो रही है। वाराणसी मंडल के जीत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों के छह गोल से वाराणसी ने अलीगढ़ मंडल को आठ गोल से हरा दिया।
मुरादाबाद के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में वाराणसी ने आक्रामक शुरुआत की। कमान राष्ट्रीय खिलाड़ी और एकलव्य पुरस्कार विजेता रेशमा यादव और प्रीति यादव ने संभाली। 10 मिनट में वाराणसी मंडल ने ताबड़तोड़ छह गोल कर अलीगढ़ मंडल को बैक फुट पर ला दिया।
हाफ टाइम तक वाराणसी मंडल की टीम 7-1 से आगे थी। दूसरे हाफ में शिवांगी पांडेय और नैना यादव को स्ट्राइक दी गई। दोनों खिलाड़ियों ने अलीगढ़ की रक्षात्मक पंक्ति की दरार का लाभ उठाते हुएलगातार तीन गोल किए।
जब लंबी सीटी बजी तब तक वाराणसी मंडल की टीम 11-3 गोल से आगे थी। वाराणसी की गोलकीपर उषा प्रजापति ने कई मौके पर अलीगढ़ के आक्रमण को बेकार कर दिया। रेशमा यादव, शिवांगी पांडेय व प्रीति यादव ने दो-दो गोल किए। अंतिमा मौर्या, काजल पटेल, नैना यादव, सुहानी व प्रीति पटेल ने एक-एक गोल किए। मैनेजर तरुण ने बताया कि जीत के साथ वाराणसी मंडल की हैंडबॉल टीम क्वाटर्र फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
वाराणसी की टीम बहुत संगठित होकर खेल रही है। गत वर्ष की चैंपियन टीम नवंबर में खेली गई प्रादेशिक प्रतियोगिता की चैंपियन रही है। टीम से पदक जीतने की उम्मीद है । -डॉ. एके सिंह उपाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल संघ।

Comments are closed.