
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: IPL 2025 में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हुए हैं।
IPL 2025 में पहला मुकाबला खेल रहे टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार की जगह टी नटराजन को शामिल किया गया है। नटराजन को पहली बार आईपीएल 2025 में कोई मैच खेलने का मौका मिला है। वह सीजन की शुरुआत से ही बेंच पर बैठे हुए हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10.75 लाख रुपए में खरीदा था। उनके पास अनुभव है और वह अभी तक आईपीएल में कुल 67 विकेट ले चुके हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर्स में शामिल हुए मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है और इम्पैक्ट प्लेयर्स में शामिल किया है। लेकिन हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन के लिए चुना जाना बहुत ही मुश्किल है।
अभिनव मनोहर और सचिन बेबी को मिला मौका
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन से कामिंदु मेंडिस और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि अभिनव मनोहर और सचिन बेबी को प्लेंग इलेवन में एंट्री मिल गई है। मेंडिस और नितीश मौजूदा सीजन में SRH के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से इन दोनों को बाहर बैठना पड़ा है।
मैच के लिए SRH और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स:
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रैजर मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा

Comments are closed.