SRH vs RR Dream11 Prediction: अभिषेक शर्मा या ट्रेविस हेड किसे बनाएं कप्तान, इन 11 प्लेयर्स दें अपनी टीम में जगह

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से करने पर होगी जिसमें हैदराबाद पिछले सीजन की तरह इस बार भी आक्रामक खेल जारी रखने का प्रयास करेगी। वहीं राजस्थान की टीम पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाली है। मेगा ऑक्शन के बाद दोनों ही टीमों के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले की हम आपको ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
अभिषेक को बनाएं कप्तान यशस्वी को उपकप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के ऑप्शन में हेनरिक क्लासेन और संजू सैमसन को शामिल कर सकते हैं। वहीं बल्लेबाजी के विकल्प में आप अपनी ड्रीम 11 टीम में ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को जगह दे सकते हैं। इस मुकाबले में ऑलराउंडर प्लेयर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, ऐसे में आप अपनी टीम में 4 हरफनमौला खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। इसमें अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, नितीश राणा और वानिंदु हसरंगा को जगह दे सकते हैं। गेंदबाजों के विकल्प में आप पैट कमिंस और जोफ्रा आर्चर को अपनी इस टीम में शामिल कर सकते हैं। इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में आप कप्तान अभिषेक शर्मा को जहां बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तान यशस्वी जायसवाल को बनाने का फैसला ले सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की ड्रीम 11 टीम
हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रियान पराग, अभिषेक शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर।
ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
हैदराबाद और राजस्थान के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैचों को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 9 मुकाबलों को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता है।
ये भी पढ़ें
SRH vs RR: गेंदबाज या बल्लेबाज हैदराबाद की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट
CSK vs MI: चेन्नई की पिच पर गेंद या बल्ले किसका दिखेगा जादू, यहां जानें Pitch Report की पूरी जानकारी
