Sri Ganganagar News: District-level Yoga Event Held At Bsf Ground, Instructors Lead Yoga Sessions – Rajasthan News
भारत सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को जिलेभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट स्थित बीएसएफ ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों और उनके लाभों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया। भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन और घुटना संचालन जैसी क्रियाएं करवाई गईं।

Comments are closed.