Sri Ganganagar: Shooters Sent To Kill Trader Jump Off Roof During Police Raid, Linked To Lawrence Bishnoi Gang – Rajasthan News
शहर में एक व्यापारी पर फायरिंग करने आए चार बदमाशों को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनसे विदेशी पिस्टल समेत 14 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी गौरव यादव के अनुसार शहर में किसी व्यापारी पर फायरिंग किए जाने की गोपनीय सूचना मिलने के आधार पर शुक्रवार शाम शहर के विभिन्न पीजी हॉस्टल खंगाले गए। इस दौरान सूरतगढ़ बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक एरिया खंगाला गया और नाइयांवाली चक पांच ई छोटी में संचालित आनंद बॉयज पीजी में आपराधिक किस्म के युवकों के ठहरने की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मार दिया।

Comments are closed.