Sriganganagar Negligence Of Electricity Department Two Cows Died After Coming In Contact With Transformer Wire – Amar Ujala Hindi News Live
जानकारी के अनुसार, गांव मिर्जेवाला के वार्ड नंबर 19 में ट्रांसफार्मर के पास खंभे के नीचे लटकती ढीली लोहे की तारों में प्रवाह हो रहे करंट से पन्नू खान की दो दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में गोप्रेमियों ने तहसील के पास विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ धरना लगा दिया।
यह भी पढ़ें: सर्वाहारी कॉमन कार्प मछली का हुआ सफल प्रजनन, जानिए क्या होगा फायदा
ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखकर विद्युत विभाग के जेईएन तरनदीप सिंह बराड़ विद्युत कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे। धरनार्थियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि विभाग की तरफ से पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी। इसके अलावा गांव में जहां भी इस प्रकार से खंभों की लटकती हुई तारें हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म मामले में दोषी को आजीवन कारावास, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद ने ग्रामीणों के शिष्ट मंडल के साथ केसरीसिंहपुर के एईएन अंकुश कुमार से भी इस घटनाक्रम के संबंध में वार्ता की। उन्होंने भी पीड़ित की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात था। पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। पशु चिकित्सकों ने केसरीसिंहपुर गांव स्थित हड्डा रोड़ी में पोस्टमार्टम किया। धरना स्थल पर गोवंश प्रेमी राहुल जोशी, कानाराम नायक, विजय शर्मा, प्रेम गोदारा, मनोज धारणिया, संदीप मेव, धर्मपाल नाई, फुलाराम नाई, विजेंद्र भुवाल, भंवर सिंह शेखावत, हैप्पी सिंह आदि मौजूद रहे।
