Sriganganagar Pwd Innovation To Increase Public Participation In Proper Maintenance Of Roads – Rajasthan News
सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की सड़कों के समुचित रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रदेश में सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा का 30 मार्च 2025 से श्रीगंगानगर जिले के चौधरी मालूराम भांभू राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर से शुभारंभ किया। तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर निकाली जा रही यात्रा-वर्ष प्रतिपदा से शुरू होकर अधिकांश जिला केंद्रों से होती हुई मई के मध्य में बुद्ध पूर्णिमा तक पूरी होगी। यात्रा को सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा (सगुनि) यात्रा के नाम से जाना जाएगा।