Sriganganagar Young Woman And Teenager Died Due To Collapse Of An Under-construction Wall – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 14 Aug 2024 07:47 PM IST
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को एक हादसा हुआ है। हादसे में निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक युवती और किशोर की मौत हो गई।

निर्माणाधीन दीवार गिरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीगंगानगर शहर में एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे एक किशोर और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ सूरतगढ़ बाइपास पर स्थित एक होटल के निकट मार्केट का निर्माण चल रहा था। निर्माण के दौरान अचानक दीवार गिर गई। दीवार गिरने का धमाका सुनकर वहां काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबी युवती (निशा) और किशोर को मलबा हटाकर बाहर निकाला।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.