SRK की हीरोइन, 30 साल बड़े फिल्ममेकर से शादी कर हुई छूमंतर, रिश्ते में पड़ी दरार तो इस एक्ट्रेस को बताया दोषी

शाहरुख खान की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू।
90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वालों में सुचित्रा कृष्णमूर्ति का नाम भी शामिल है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने पहले साउथ में अपनी कला का परचम लहराया और फिर बॉलीवुड में एंट्री मारी। पहली ही फिल्म में उन्हें शाहरुख खान की हीरोइन बनने का मौका मिला। उन्होंने शाहरुख खान स्टारर ‘कभी हां कभी ना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जो 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को जमकर सराहा गया। इन दिनों सुचित्रा कृष्णमूर्ति अहमदाबाद विमान हादसे पर अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोरी रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब वह अपने बयान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में हैं। इससे पहले भी वह अपने कई बयानों के लिए चर्चा में रह चुकी हैं।
30 साल बड़े फिल्ममेकर से की शादी
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 2007 में एक्स हसबैंड शेखर कपूर के साथ तलाक अपनी तलाक की वजह प्रीति जिंटा को बताते हुए हलचल पैदा कर दी थी, जिस पर खूब विवाद हुआ और प्रीति भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 1999 में फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी की थी। उस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 22 साल की थी और शेखर कपूर 52 साल के थे। दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर था। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात मानी थी कि वह 18-19 साल की उम्र से ही शेखर कपूर की ओर आकर्षित थीं।
प्रीति जिंटा को ठहराया रिश्ता टूटने का जिम्मेदार
सुचित्रा कृष्णमूर्ति और शेखर कपूर 1999 में शादी के बंधन में बंधे और 2007 में दोनों अलग हो गए। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम कावेरी है। कावेरी ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। शादी के कुछ सालों बाद ही सुचित्रा और शेखर कपूर के रिश्ते में दरार पड़ गई और 8 साल में ही दोनों अलग हो गए। इसी दौरान एक इंटरव्यू में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने दावा किया था कि प्रीति जिंटा के चलते शेखर कपूर से उनकी शादी टूटी है। तलाक के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक कविता लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके बीच ‘आदमखोर’ आया और शेखर से उनका रिश्ता टूट गया। हालांकि, उन्होंने इसमें किसी के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन बाद में उन्होंने कई इंटरव्यूज में प्रीति जिंटा के नाम पर सहमति जताई।
प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा
सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए शेखर कपूर पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया और साथ ही साथ प्रीति जिंटा पर भी उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि प्रीति का उनके पति शेखर कपूर से अफेयर था, जिसके चलते उनके रिश्ते में दरार पड़ी। इस पर प्रीति ने सुचित्रा से कहा था- ‘मैं एक नंबर एक्ट्रेस हूं और आप काम भी नहीं करतीं। आप एक हाउसवाइफ हैं। आपको डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है क्योंकि आपका दिमाग ठिकाने पर नहीं है।’
प्रीति जिंटा के बयान पर कही ये बात
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 2023 में बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में भी प्रीति जिंटा के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था- ‘मुझे इसके बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं थी। ये एक आजाद दुनिया है और वो जो चाहे वो कह सकती हैं। मुझे हाउसवाइफ होने पर गर्व है। मैंने 20 साल मां होने की जिम्मेदारी निभाई है और मुझे इस पर गर्व है।’ यही नहीं, 2007 में सुचित्रा ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में प्रीति जिंटा को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि अगर प्रीति को लगता है कि वह गलत हैं तो वह उन पर मुकदमा कर सकती हैं। उन्होंने कहा था- ‘वो जो चाहे वो कह सकती हैं। उन्हें अगर लगता है कि मैं गलत हूं तो मुझ पर मुकदमा कर देना चाहिए।’
पहली ही फिल्म के बाद कर ली शादी
बता दें, सुचित्रा कृष्णमूर्ति शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं। उन्होंने सिद्धार्थ कनन के शो में इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था, ‘मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं, इसलिए मैंने एक्टिंग छोड़ दी। उन्हें मेरे गाने से कोई दिक्कत नहीं थी इसलिए शादी के बाद गाना जारी रखा। मैंने शादी के लिए शेखर को धमकी दी थी और साफ कह दिया था कि मैं कोई टाइमपास नहीं हूं। अगर आप मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं आपसे नहीं मिलूंगी। मैं जब 19 साल की थी, तभी से वो मुझे पसंद थे। वो मेरे कॉलेज में गेस्ट लेक्चर के लिए आए थे। मैं उनको लेकर बहुत सीरियस थी।’

Comments are closed.