भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस बार आवास विकास कॉलोनी में भीमनगरी का मंच नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि की तरह से बनेगा। सोमवार को भीमनगरी समारोह आयोजन समिति ने सेक्टर-11 के मैदान में बौद्ध रीति से मंच के लिए भूमिपूजन किया।
