सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। लगातार चार दिनों से आ रही तेजी थम गई। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 140.20 अंकों की भारी गिरावट के साथ 76,207.86 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 22.35 अंक टूटकर 23,168.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। मेटल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।
कौन उठा कौन फिसला
बाजार खुलने पर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते देखे गए। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, नेस्ले, बजाज ऑटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार में गिरावट रही
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त और गिरावट के बीच थोड़ा नीचे बंद हुए, क्योंकि निवेशकों ने आर्थिक आंकड़ों के नवीनतम दौर और टैरिफ चिंताओं के खिलाफ फेडरल रिजर्व के नीति वक्तव्य का आकलन किया। टैरिफ के चलते हाल के हफ्तों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (.DJI), 11.31 अंक या 0.03% गिरकर 41,953.32 पर आ गया, एसएंडपी 500 (.SPX), 12.40 अंक या 0.22% गिरकर 5,662.89 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट (.IXIC), 59.16 अंक या 0.33% गिरकर 17,691.63 पर आ गया।
रुपये की ओपनिंग
स्थानीय मुद्रा यानी भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.2287 पर खुली और उसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.2337 पर कारोबार किया, जबकि पिछला बंद स्तर 86.3675 था। भारतीय रुपए में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जो फेड रिजर्व की मीटिंग की वजह से हुआ, जिसमें ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि मजबूत एफआईआई प्रवाह से भी इसे बल मिला।
