Stones Pelted At House Of Sarpanch Of Jakhal For Running Campaign Against Drug Smugglers In Fatehabad – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के गांव जाखल के सरपंच के घर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चार-पांच लोग पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह जाखल पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सरपंच ने पिछले महीने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, ऐसे में उनका संदेह है कि उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनके घर पर पथराव किया है। सुबह घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए मिले और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Comments are closed.