Stones Slid From Mountain In Pichopa Crusher Zone In Dadri; Dumper Damaged, One Person Also Injured – Amar Ujala Hindi News Live

पहाड़ से खिसके पत्थर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चरखी-दादरी के पिचोपा कलां क्रशर जोन में पहाड़ से खिसके पत्थर नीचे आ गिरे। इससे एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि एक शख्स को चोटें लगी हैं। वीरवार दोपहर तक पत्थरों को हटाने का कार्य जारी रहा था। पिचोपा कलां के ग्रामीणों की मानें तो हादसा बुधवार रात हुआ। वहीं, खनन निरीक्षक कोमल कुमार ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।

Comments are closed.