Strong System Will Be Active Again In Madhya Pradesh From Tomorrow, Two Gates Of Kaliyasot Opened After Rain I – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल की बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Trending Videos
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हुई वहीं भोपाल के कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए हैं। हालाकि यह गेट टेस्टिंग के लिए खोले गए हैं। गेट खोलने से पहले नदी किनारे मुनादी भी कराई गई। 31 प्रदेश में इस स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की जानकारी दी गई है जिससे प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में इस सीजन की 50% बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सिवनी जिले में 31.26 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग ने छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
आंध्र प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया जिसमें बताया गया है कि रायसेन, सिवनी, ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, पूर्वी श्योपुरकलां, मुरैना, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम तूफान की संभावना है। वहीं पश्चिमी श्योपुरकलां, दक्षिणी शिवपुरी, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर, सीहोर, खंडवा, निवाड़ी, पन्ना, सतना, मैहर, अनुपपुर, शहडोल, सीधी में बिजली के साथ हल्की आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। सिंगरौली, मऊगंज, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालघाट, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल में बारिश होगी।
अब तक एवरेज 18.5 इंच बारिश हुई
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अभी साउथ-ईस्ट मध्यप्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। मानसून ट्रफ गुना, रायसेन, मंडला से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। दो अन्य सिस्टम भी एक्टिव हैं। इस वजह से बारिश का दौर चल रहा है। 31 जुलाई से स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक एवरेज 18.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह नॉर्मल बारिश से 1.6 इंच ज्यादा है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 10।प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है। पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। सिवनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, रीवा संभाग आंकड़ों में पीछे है।
कलियासोत डैम का जलस्तर 1650.19 फीट पहुंचा
राजधानी के भोपाल के कलियासोत डैम का जलस्तर 1650.19 फीट पहुंच गया है। जिस कारण डैम के 2 गेट खोले गए हैं। मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे गेट खोले गए। डेम का फुल टैंक लेवल 1659 फीट है। जानकारी के अनुसार शहर का बड़ा तालाब अब 1 फीट ही खाली है। जैसे ही बड़ा तालाब भराएगा, भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। इसलिए भदभदा का पानी सीधे कलियासोत में पहुंचेगा। जिससे कलियासोत डैम में भी पानी बढ़ने लगेगा। इसलिए डैम भरने से पहले ही 2 गेट खोल दिए गए हैं। टेस्टिंग के लिए आज यह गेट खोले गए हैं।

Comments are closed.