Student Found Hanging After Failing In Competitive Exam – Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश By On Jun 1, 2025 यह भी पढ़ें Himachal Weather: Imd Heavy Rain Alert For Two Days In Many… Sep 11, 2024 Bihar 100 Cctvs-additional Police Force Deployed At Gaya… Feb 17, 2025 {“_id”:”683b136bf05a38e3ca0d0acc”,”slug”:”student-found-hanging-after-failing-in-competitive-exam-una-news-c-93-1-una1002-155219-2025-05-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Una: प्रतियोगी परीक्षा में पास न होने पर फंदे से लटका मिला छात्र, युवक के परिजन घर से गए हुए थे बाहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में जमा दो कक्षा पास युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र ने जमा दो कक्षा पास की थी और चंडीगढ़ में किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसमें सफलता न मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। छात्र ने लगाया फंदा – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार अंब उपमंडल के तहत पड़ते गांव में जमा दो कक्षा पास युवक फंदे से लटका मिला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को युवक के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। जब वह लौटे तो पाया कि युवक पंखे से लटका हुआ था। लोगों ने युवक को फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल अंब ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र ने जमा दो कक्षा पास की थी और चंडीगढ़ में किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसमें सफलता न मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। एसडीपीओ अंब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Source link Like0 Dislike0 28140500cookie-checkStudent Found Hanging After Failing In Competitive Exam – Himachal Pradesh Newsyes
Comments are closed.