Student Packed His Girlfriend In Suitcase And Take Her To University Boys Hostel In Sonipat See Video – Amar Ujala Hindi News Live
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था। इस जघन्य घटना से पूरा देश हिल गया था। कुछ इसी तरह की घटना एक बार फिर से सामने आई है। यह घटना में हरियाणा में भी हुई है, लेकिन यहां किसी की हत्या नहीं बल्कि एक सूटकेस में जिंदा लड़की को पैक कर दिया गया। मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के प्यार में पति की हत्या की थी, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में जिंदा लड़की को और कोई नहीं उसका प्रेमी ही सूटकेस में भरकर लाया था। सोनीपत की एक यूनिवर्सिटी में युवक अपनी प्रेमिका को सूटकेस में भरकर अपने हॉस्टल ले आया।
