Student Suddenly Fell Down And Died While Talking To Friends In Coaching In Lucknow – Amar Ujala Hindi News Live

boy demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोचिंग में दोस्तों से बात करते समय एक छात्र गिर गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली।
मामला अलीगंज स्थित एलेन कोचिंग का है। यहां मुलायम तिराहा जानकीपुरम निवासी राघवेंद्र सिंह का बेटा हर्ष जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार को वह कोचिंग पहुंचा। क्लास रूम में दोस्तों से बात कर रहा था। इसी दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोचिंग प्रशासन ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
घरवालों ने पुलिसिया कार्रवाई से कर दिया मना
पुलिस ने कोचिंग सेंटर में छानबीन की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो बातचीत के दौरान अचानक हर्ष को गिरते हुए देखा गया। राघवेंद्र ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। एसीपी अलीगंज का कहना है कि छात्र की संदिग्ध हालात में मौत नहीं हुई है। सीसीटीवी में सब कुछ स्पष्ट है। परिवारवालों ने भी कार्रवाई से मना कर दिया है।

Comments are closed.