Student Union Election 2024 Will Be Held On October 1 In All Three Campuses Of Garhwal University – Amar Ujala Hindi News Live

गढ़वाल विवि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक अक्तूबर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान व मतगणना होगी। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो़ एससी सती ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के बाद से विवि के बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी व एसआरटी परिसर टिहरी में आचार संहिता लागू कर दी गई है। लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही है।
बृहस्पतिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो़ एससी सती ने आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि समेत सात कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है। 23 व 24 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन करा सकते हैं 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक व 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व 26 सितंबर को दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद सायं साढ़े चार बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

Comments are closed.