Student Was Murdered Due To His Closeness With A Girl Body Was Found Floating In A Pit Four Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
महोबा जिले में ढाई साल पहले छात्र की हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने की घटना का एसओजी व थाना खरेला पुलिस ने खुलासा किया है। एक युवती से नजदीकियां होने पर चार युवकों ने छात्र की हत्या की थी। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था।
पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना खरेला के परथनियां गांव निवासी प्रभुदयाल अहिरवार का बेटा उमेश जनपद हमीरपुर के एक महाविद्यालय में बीएलएड कर रहा था। उसकी एक युवती से नजदीकियां थीं। यह बात अन्य युवकों को नागवार गुजरी। 21 मई 2022 को उमेश लापता हो गया।

Comments are closed.