Students Lock In Class Room In Unnao Government School Up News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Students Lock In Class Room
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव के ग्राम भुलभुलियाखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही से कक्षा एक का स्कूल में पौन घंटे तक बंद रहा। परिजनों ने शिक्षक को बुलाकर स्कूल का ताला खुलवाया तब बच्चे को निकाला गया।
Trending Videos
ब्लॉक फतेहपुर चौरासी के गांव भुलभुलियाखेड़ा कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही से कक्षा एक में पढ़ने वाला इसी गांव निवासी आदर्श नाम का कक्षा एक का छात्र मुसीबत में फंस गया। छुट्टी से पहले इसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाली अपनी बड़ी बहन लक्ष्मी की क्लास में चला गया और बेंच पर सो गया।
दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर शिक्षकों ने जल्दी जाने की चक्कर में न तो क्लास रूम को चेक किया न छात्रों की संख्या का मिलान ही किया। सभी शिक्षक क्लास और स्कूल में ताला लगाकर चले गए। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने छात्र का रोना सुना तो मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बच्चे को ढांढस बंधाते हुए खिड़की के पास बुलाकर उसे बहलाने की कोशिश की। छात्र के पिता राधेश्याम ने बीईओ देवेंद्र सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने प्रधान शिक्षक पंकज द्विवेदी से बात की और दो किलोमीटर दूर दबौली गांव में रहने वाले इसी स्कूल के शिक्षक नेसेलाल को भेजकर ताला खुलवाया।

Comments are closed.