
सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत
Rishabh Pant: भारतीय टीम 6 महीने पहले जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तो 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जा गया था। इस मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बहुत ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट स्कॉट बोलैंड को दे दिया था। तब कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने पंत के खराब शॉट को देखकर गुस्से में तीन बार Stupid, Stupid, Stupid बोला था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल भी हुआ था। इस घटना के करीब 6 महीने बाद अब इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे सुनील गावस्कर उनके फैन हो गए हैं। यही नहीं, पंत की तारीफ में गावस्कर ने तीन बार Superb, Superb, Superb भी कह दिया।
पंत के फैन बने सुनील गावस्कर
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले दिन जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोकने का कारनामा किया तो वहीं दूसरे दिन ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा। पंत ने शानदार छक्के से अपना सैकड़ा पूरा किया और फिर गुलाटी मारकर जश्न मनाया। पंत के इस अंदाज को देख कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर बेहद खुश हो गए और उन्होंने पंत की तारीफ में तीन बार Superb, Superb, Superb कह दिया। गावस्कर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत की पहली पारी सिमटी
भारत ने पहले टेस्ट में दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट खोकर 454 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। हालांकि, दूसरे सेशन में इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और टीम इंडिया की पहली पारी को 471 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और कप्तान बेन स्टोक्स ने 4-4 बल्लेबाजों का शिकार किया। ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर के हाथ एक-एक सफलता लगी।

Comments are closed.