
राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री व अन्य ।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
लुहणू के हॉकी मैदान में सरकार के दो साल पूरे होने पर समारोह में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। समारोह स्थल कम पड़ गया। आनन-फानन में साथ लगते कबड्डी मैदान में एलईडी के सामने लोगों के लिए कुर्सियां लगाई गईं। समर्थक कड़ाके की ठंड में सुबह 8:00 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए। यातायात प्लान के अनुसार शिमला, सोलन, ऊना से वाया नौणी आने वाली बसों ने सदर थाना के पास लोगों को उतारा। लोग करीब एक किमी पैदल चलकर समारोह स्थल पर पहुंचे। हमीरपुर, मंडी की ओर से आने वाली बसें सीधे लुहणू में समारोह स्थल पर पहुंचीं। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ समारोह स्थल तक पहुंचे।

Comments are closed.