Sunil Bansal Said Repeated Elections Are Speed Breakers In The Progress Of Country – Amar Ujala Hindi News Live – Kanpur:सुनील बंसल बोले
बार-बार चुनाव देश के विकास में बाधा हैं। अब चुनावी प्रकिया में बदलाव की आवश्यकता है। बीते 30 वर्षों में एक भी साल ऐसा नहीं रहा, जिसमें चुनाव न हुआ हो। बार-बार चुनाव देश के विकास में स्पीडब्रेकर हैं। यह बातें सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी एक राष्ट्र एक चुनाव को संबोधित करते हुए कहीं।

Comments are closed.