Supaul: Neeraj Kumar Bablu Reacts On Rahul Gandhi Caste Census Statement Tejashwi Yadav Dk Boss Tax Statement – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:राहुल गांधी के जाति जनगणना पर सवाल उठाने पर भड़के Phed मंत्री, डीके बॉस पर बोले

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जाति जनगणना पर सवाल उठाने वाले बयान पर राज्य के पीएचईडी मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को देश और बिहार के विषय में कुछ पता नहीं है। वास्तव में तब बिहार में महागठबंधन की ही सरकार थी, जब जाति जनगणना हुई। एनडीए ने भी इसका समर्थन किया था। जनगणना के परिणाम भी उनकी सरकार में ही सामने आए। लेकिन उन्हें यहां की सरजमीन, किसान और फसलों का नहीं पता है। कभी राहुल गांधी आलू से सोना निकालते हैं तो कभी जलेबी की फैक्ट्री लगाते हैं। गौरतलब है कि हालांकि आलू से सोना निकालने का बयान पीएम नरेंद्र मोदी का है, जिसका जिक्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के पाटन की चुनावी रैली में किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका कुछ हिस्सा काट-छांट कर वायरल कर दिया गया था।

Comments are closed.