superstar indian batsman virat kohli 5 records may break records on west indies tour most runs । इन 5 Records को ध्वस्त कर बेताज बादशाह बनेंगे कोहली, क्रिकेट की दुनिया में बना देंगे बड़ा कीर्तिमान

Virat Kohli
Virat Kohli Record: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं जब वह लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक दर्ज हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में शामिल हैं। वहीं, टी20 सीरीज से उनको आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज में विराट कोहली 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं। 12 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। वहीं, विराट कोहली ने 11 शतक लगाए हैं। अगर वह टेस्ट और वनडे सीरीज में तीन शतक लगा देते हैं, तो वह गावस्कर और कैलिस को पीछे छोड़ सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
सुनील गावस्कर- 13 शतक
जैक कैलिस- 12 शतक
विराट कोहली- 11 शतक
2. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 66 मैचों में 4120 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली 3653 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अगर कोहली वेस्टइंडीज टूर पर 468 रन बना लेते हैं, तो वह कैलिस को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
3. ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 498 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज टूर पर दो मैच खेलते ही वह भारत की तरफ से 500 इंटरनेशनल मैच खेल लेंगे। अभी तक राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
4. जो रूट को छोड़ सकते हैं पीछे
इंग्लैंड के जो रूट ने वेस्टइंडीज की धरती पर 1389 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस समय उनसे पीछे हैं। रूट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 24 रनों की जरूरत है, जो उनके लिए बनाना मुश्किल नहीं लग रहा है। वेस्टइंडीज की धरती पर तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने अभी तक 29 मैचों में 1838 रन बनाए हैं।
5. पूरे कर सकते हैं 13000 रन
विराट कोहली ने वनडे में 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में कोहली सिर्फ 102 रन बना लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे। ODI क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ही सिर्फ वनडे में 13000 रन के आंकड़ें को पार कर सके हैं।

Comments are closed.