Supreme Court Special Lok Adalat Hearing Of Six Cases Of Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : ANI
विस्तार
उच्चतम न्यायालय के स्थापना के 75वें वर्ष पर विशेष लोक अदालत के पहले दिन हिमाचल के 6 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें दो मामले पारिवारिक विवाद, तीन मामले अपराध और एक मामला सिविल का लगा। सुनवाई में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास वीरेन्द्र शर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग से अदालत से जुड़े। 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत में सालों से लंबित मामलों का निपटारा होगा।
Trending Videos
उधर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुताबिक विशेष लोक अदालत में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष हिमाचल के करीब 261 लंबित मामले हैं। इसमें वैवाहिक विवाद, संपत्ति विवाद, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस मामले (धारा 138 एनआई अधिनियम), वाहन दुर्घटना दावा, मुआवजा, सर्विस, किराया विवाद, रखरखाव संबंधी मुद्दे, बंधक विवाद, उपभोक्ता संरक्षण, स्थानांतरण याचिकाएं (सिविल एवं अपराधिक), आपराधिक समझौता, भूमि विवाद और अन्य नागरिक मामले शामिल हैं। सचिव वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के बैंच नंबर तीन में हिमाचल के 6 मामलों पर सुनवाई हुई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से दोनों पक्षों में मामले को बातचीत से हल किया जा रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी पहली विशेष लोक अदालत शुरू की है। जिसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित मामलों की संख्या को कम करना है। लोक अदालत 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

Comments are closed.