Suraj Lockup Death In Gudiya Rape And Murder Case Former Ig And Eight Policemen Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

गुड़िया मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में आईजी जैदी, डीएसपी जोशी समेत आठ पुलिसकर्मी दोषी करार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
साल 2017 में शिमला जिले के कोटखाई में हुए बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में हिमाचल पुलिस के आईजी जहूर हैदर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी समेत आठ पुलिस कर्मी दोषी करार दिए गए हैं। चंडीगढ़ में सीबीआई अदालत ने शनिवार को यह अहम फैसला सुनाया है। दोषी करार देने के बाद आईजी और डीएसपी के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत स्टेटा को फिर गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें 27 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में गवाहों के बयान और सबूतों के अभाव में तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी को बरी कर दिया गया है।

Comments are closed.