बाड़मेर: फॉर्च्यूनर कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। कुल 61.10 ग्राम एमडी बरामद की।बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 61.10 ग्राम एमडी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया है। पुलिस एमडी सप्लायर की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक धोरीमन्ना कस्बे मे गश्त के दौरान संदिग्ध फॉर्च्यूनर कार को रुकवाया गया। ड्राइवर की हड़बड़ाहट देख पुलिस टीम को संदेह हुआ और तलाशी लेने पर 10 ग्राम एमडी बरामद की। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार व ड्राइवर किसनलाल पुत्र केसाराम निवासी धोरीमन्ना को थाने ले गई। पूछताछ के बाद गाड़ी को जब्त कर लिया। किसनलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि एमडी सुखदेव पुत्र हीराराम निवासी अजाणियों की ढाणी से खरीदा बताया है। इसी तरह गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा युवक को पकड़कर तलाशी ली गई। इसके पास से 51.10 ग्राम एमडी बरामद की गई। पुलिस ने बुधराम व बाबूलाल निवासी कोजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया है कि एमडी रामजीवन उर्फ कालिया पुत्र गोमाराम निवासी सुनारों की बेरी, रोहिला पूर्व से खरीदना बताया है। पुलिस दोनों सप्लायर सुखदेव व रामजीवन की तलाश में जुटी है।गश्त के दौरान आरोपी के कब्जे से 51.10ग्राम एमडी बरामद कर आरोपी किया गिरफ्तार।गौरतलब है कि एसपी के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर अभियान चला रही है। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस नशे का कारोबार करने वाले व अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।

Comments are closed.