
गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त स्कूटी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक एसयूवी ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ है। रोहतक के सुभाष चौक में 26 जनवरी की देर रात एक एक्सयूवी चालक ने पहले एक क्रेटा कार को टक्कर मारी फिर स्कूटी सवार युवकों को भी चपेट में लिया। इसके बाद कार सवार ने एक ढाबे के काउंटर को भी टक्कर मारी और फिर वहां से गाड़ी समेत फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.