Swami Sarang Maharaj Prayers Were Offered For Peace Brotherhood In Dargah He Said Minorities Are Safe In India – Ajmer News – स्वामी सारंग महाराज:दरगाह में अमन चैन और भाईचारे की मांगी दुआ, बोले

स्वामी सारंग महाराज ने चूमी ख्वाजा की चौखट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बुधवार को लखनऊ के स्वामी सारंग महाराज ने जियारत की। उन्होंने गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश पर अमन चैन व भाईचारे की दुआ की। दरगाह में जियारत के बाद सारंगी महाराज ने कहा कि मेरा संदेश छोटा सा है, मोहब्बत सबसे नफरत किसी से नहीं, जो यहां का पैगाम है। इसलिए आज श्रीराम जन्मभूमि श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा दिवस है। इस खास दिन पर यहां पर आकर मैंने यहां चादर पेश की, लोगों को जोड़ने का पैगाम दिया।

Comments are closed.