
स्वाति मालीवाल
– फोटो : ANI
विस्तार
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला सम्मान की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मुझे पीटने वाले और अभद्रता करने वाले अपने गुंडे बिभव कुमार से प्रसन्न होकर उसे ढेर सारे इनाम दिए हैं। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बिभव कुमार का नाम सामने आया था। मालीवाल ने बिभव कुमार पर कई आरोप लगाए थे। अब पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिसे लेकर स्वाति मालीवाल ने आप पर निशाना साधा है।

Comments are closed.