Swiss Cottages Are Being Built In Samudra Koop Tirtha, Daily Rent Is Rs 40 Thousand – Amar Ujala Hindi News Live

स्विस कॉटेज।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के लिए समुद्र कूप तीर्थ क्षेत्र में निजी कंपनी 40 स्विस कॉटेज तैयार करा रही है। सिंगल बेड वाले कॉटेज के लिए प्रतिदिन का किराया 25 हजार और डबल बेड वाले का 40 हजार रुपये रखा गया है। यह कॉटेज 13 जनवरी के प्रथम स्नान से 20 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे।

Comments are closed.