System Is Helpless In Front Of Land Mafia Officers Silent Game Of Land Grabbing Is Going On – Amar Ujala Hindi News Live

आगरा सदर तहसील
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा सदर तहसील के रिकॉर्ड रूम में हुए फर्जीवाड़े के बाद निबंधन विभाग में खलबली मची है। जिन सात बैनामों का रिकार्ड गायब हैं, उन्हे लेकर अब विभाग एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है। लेकिन, इस लापरवाही पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में पांच सब रजिस्ट्रार हैं। जिनके यहां जमीनों की खरीद-फरोख्त दस्तावेज पंजीकृत होते हैं। फिर इन्हें रिकॉर्ड रूम में रखा जाता है। रिकॉर्ड से पन्ने फाड़ने, मूल बैनामा गायब कर उनकी जगह फर्जी एग्रीमेंट व अन्य दस्तावेज लग गए।

Comments are closed.