T20I रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची दीप्ति शर्मा, अब नजरें नंबर एक की गद्दी पर, इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

दीप्ति शर्मा
भारतीय महिला टीम की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ICC वुमेंस गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वह अब नंबर एक की गद्दी हासिल करने से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट दूर हैं। दीप्ति इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेल रही हैं। वहां अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। अगर वह बाकी के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो उनके पास T20I बॉलर्स की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका होगा।
दीप्ति शर्मा ने एनाबेल सदरलैंड को छोड़ा पीछे
मंगलवार को ICC की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए दूसरा पायदान हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में दीप्ति ने अब तक तीन मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इसी शानदार प्रदर्शन के बाद उनको ICC रैंकिंग में फायदा हुआ है। आपको बता दें कि ICC T20I बॉलर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान की सादिया इकबाल 746 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर हैं।
अरुंधति रेड्डी के भी रैंकिंग में हुआ सुधार
इसके साथ ही भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी के भी रैंकिंग में सुधार को देखने को मिला है। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेने के बाद उन्हें रैंकिंग में 11 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह टी20 गेंदबाजों रैंकिंग में 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा T20I रैंकिंग में टॉप-10 में रेणुका सिंह ठाकुर का भी नाम है। वह 706 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं।
द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट से दीप्ति शर्मा ने अपना नाम लिया वापस
इस बीच आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वुमेंस के द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वह इस टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा थी। पिछले साल उनकी टीम द हंड्रेड टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रही थी लेकिन इस साल वह अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें
क्या एमएस धोनी को नहीं मिल पाएगा कैप्टन कूल का हक? लॉ फर्म ने उठाए ट्रेडमार्क पर सवाल
IND vs ENG: एक ही मैच खेलकर बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी! किसकी होगी एंट्री

Comments are closed.