Tamannaah Bhatia Shares Easy homemade Face pack recipe for glowing flawless skin Beauty Tips: तमन्ना भाटिया ने शेयर किया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, बचपन से लगाती हैं घर पर बनी ये फेसपैक, ब्यूटी टिप्स
चमकती हुई बेदाग ग्लोइंग स्किन हर लड़की की ख्वाहिश होती है। ऐसे में जब वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देखती हैं तो कहीं ना कहीं ये जानना चाहती हैं कि आखिरकार ये अपनी स्किन पर ऐसा लगती हैं जो इनका चेहरा इतना ग्लो करता है। पर्दे पर बेशक ये मेकअप का असर हो लेकिन कई सारी एक्ट्रेसेज बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। इन्हीं में एक हैं तमन्ना भाटिया। तमन्ना कई बार बिना मेकअप के स्पॉट की जाती हैं और बिना मेकअप तो वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक होम मेड फेसपैक शेयर किया है जिसे वो बचपन से लगाती आ रही हैं। तो चलिए इस आसान सी फेसपैक को बनाने का तरीका जानते हैं।
तीन मैजिकल चीजों से तैयार होता है तमन्ना का ब्यूटी सीक्रेट
हम सबकी दादी-नानी, मां अक्सर हमारे साथ कुछ घरेलू नुस्खे शेयर करती हैं। ये नुस्खे किफायती होने के साथ- साथ बड़े ही कारगर भी होते हैं। तमन्ना का भी ये ब्यूटी सीक्रेट उनकी मां से आया है। वो बचपन से ही रेगुलर इस फेस स्क्रब कम फेसमास्क का इस्तेमाल करती आई हैं। इसे बनाने के लिए सिर्फ आपको चंदन, कॉफी पाउडर और शहद की जरूरत होती है। ये तीनों नेचुरल चीजें ही हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं।आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका।
ऐसे करेंगी इस्तेमाल तो निखर उठेगा चेहरा
अब तीनों चीजों के बारे में जानने के बाद इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना भी बेहद जरूरी है। सबसे पहले एक चम्मच चंदन और कॉफी में शहद डालकर मिक्स कर लें। ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा गाढ़ा या रनी कंसिस्टेंसी का ना हो। अब इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। तमन्ना इसकी मदद से अपने चेहरे को स्क्रब करना पसंद करती हैं। ये आपकी स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करता है, जिससे सारी डेड स्किन रिमूव हो जाती है। इसके बाद लगभग दस मिनट के लिए इसे यूं ही अपने चेहरे पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी की मदद से अपने फेस को वॉश कर लें। आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ही महीनों के इस्तेमाल से आपका चेहरा एकदम निखर उठेगा।

Comments are closed.