Tanuja Kanwar Debuts In International Odi Fourth Female Player From Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

तनुजा कंवर (Files Photos)
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक दिवसीय फार्मेट में एक और हिमाचली महिला क्रिकेटर ने डेब्यू किया है। हिमाचल के ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पदार्पण किया। इसी के साथ ही तनुजा कंवर भारतीय टीम से वनडे खेलने वाली चौथी हिमाचली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ से सुषमा वर्मा, हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर एक दिवसीय फार्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि, डेब्यू मैच में तनुजा को विकेट को नहीं मिला, लेकिन भविष्य में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। तनुजा ने 9 ओवर में 44 रन दिए। मैच में तनुजा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

Comments are closed.