Tarnataran Police Arrest 4 Drug Smugglers Seized 1 Kg 970 Grams Heroin Drugs Supplied From Pakistan By Drones – Amar Ujala Hindi News Live

दो थानों की पुलिस ने 4 अपराधी पकड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के तरनतारन पुलिस ने नशा तस्कर के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार तस्करों को पड़का है, जिनसे करोड़ों रुपये का नशा बरामद हुआ है। पुलिस ने 4 नशा तस्करों को 1 किलो 970 ग्राम हेरोइन, 1 ब्रेजा गाड़ी, 1 बिना नंबर की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे। पाकिस्तान के संधू से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाने वाले इन तस्करों के खिलाफ थाना खालड़ा, वल्टोहा में केस दर्ज किए गए हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। इससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
वहीं एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोग पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाते हैं। इसके बाद वह क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई करने का धंधा करते हैं, जो इस समय बाइक पर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी बाइक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने फरार होने की कोशिश की, परंतु बाइक का संतुलन बिगड़ गया तो पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों की पहचान गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र अमरीक सिंह निवासी रामूवाल, वरिंदर सिंह उर्फ गब्बर पुत्र बाज सिंह निवासी भूरा कोहना के तौर पर हुई। तलाशी लेने पर उनसे 990 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद दोनों पर थाना खालड़ा में केस दर्ज कर लिया गया। इसी तरह थाना वल्टोहा की पुलिस ने नाकेबंदी पर ब्रेजा गाड़ी को रोका, जिसमें सवार 2 लोगों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी राजासांसी, विशाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी लुहारका के तौर पर हुई। उनकी तलाशी लेने पर कुल 981 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि खालड़ा पुलिस द्वारा काबू आरोपियों के चाचा के लड़के गुरभेज सिंह (जो यूएसए में रहता है) ने पाकिस्तान के तस्कर जाट संधू से संपर्क करवाया था। ये लोग मोबाइल कांफ्रेंस पर हेरोइन की खेप मंगवाने की योजना बनाते थे, फिर ड्रोन द्वारा भारत पहुंचने वाली हेरोइन अमनदीप सिंह व विशाल ले जाते थे। एसएसपी ने बताया कि इन चारों आरोपियों का आपसी संपर्क होने से लंबे समय से हेरोइन की खेप मंगवाई जा रही थी। इन दोनों मामलों में पुलिस ने 1 किलो 970 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मौके पर एसपी (आई) अजय राज सिंह, डीएसपी भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Comments are closed.