ऐप पर पढ़ें
Taurus Daily Horoscope, वृषभ राशिफल 20 मई 2024: आज प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी शेड्यूल रहेगा। नए कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी। पार्टनर की खुशी का ध्यान रखें। साथी के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। आज स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में साथ देगा। आइए जानते हैं वृषभ राशि का विस्तृत राशिफल…
लव लाइफ : लव लाइफ की दिक्कतों को समझदारी से हैंडल करें। कुछ लोगों के रिलेशनशिप को पैरेंट्स का सपोर्ट मिलेगा। शादी-विवाह तय हो सकता है। आज पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर प्लान करने का उत्तम दिन है। साथी के इमोशन्स को लेकर सेंसिटिव रहें। प्रेमी से अपने दिल की बात कहने में संकोच न करें। आज सिंगल जातकों की किसी दिलचस्प से मुलाकात होगी। रिश्तों में प्यार और विश्वास बढ़ेगा।
करियर : आज ऑफिस में नए कार्य की जिम्मेदारी लेने में संकोच न करें। कार्यस्थल पर आपकी परफॉर्मेंस शानदार रहेगी। नौकरी में प्रमोशन या अप्रेजल के चांसेस बढ़ेंगे। आईटी, एनिमेशन, आर्किटेक्चर फील्ड से जुड़े लोगों के कार्यों में उतार-चढ़ाव आएंगे। जरूरी कार्यों के चलते ऑफिस में ज्यादा टाइम स्पेंड करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे। क्लाइंट की ऑफिस में विजिट करना पड़ सकता है। उद्यमियों को नए पार्टनरशिप के साथ व्यापार करने का मौका मिलेगा।
आर्थिक स्थिति : आज आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे। कुछ जातक घर मरम्मत कराने या नई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना सकते हैं। फीमेल्स को फैमिली सेलिब्रेशन के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। विदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पैरेंट्स का फाइनेंसशियल सपोर्ट मिलेगा। आज भाई-बहन या करीबी दोस्त की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है।
सेहत : आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखें। रोजना योग और एक्सरसाइज करें। अपने डाइट में हेल्दी फूड शामिल करें। तंबाकू और एल्कोहल के सेवन से परहेज करें। आज आप जिम ज्वॉइन कर सकते हैं। बच्चों को वायरल फीवर या स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।

Comments are closed.