Tax Evasion Of More Than 100 Crores Found At Perfume Trader’s Place In Kannauj – Amar Ujala Hindi News Live

स्वरूप नगर स्थित एसएनके पान मसाला ग्रुप के मालिक के आवास छापा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसएनके ब्रांड का पान मसाला बनाने वाले समूह के चार प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की जांच लगातार पांचवें दिन रविवार को भी जारी रही। अब तक की जांच में अरबों रुपये की कर चोरी के दस्तावेज अफसरों के हाथ लगे हैं। दूसरी ओर, समूह से जुड़े कन्नौज के इत्र कारोबारी पंडित चंद्रवली एंड संस के यहां से 100 से 150 करोड़ की कर चोरी पकड़ने का दावा किया गया है।

Comments are closed.