Teacher Employee Transfers Has Been Extended Yet Transfers Will Not Take Place In Education Department On Time – Amar Ujala Hindi News Live

तबादला
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों के तबादला एक्ट के तहत 10 जून तक तबादले होने थे, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से शासन ने तबादलों के लिए सभी विभागों को 10 जुलाई तक का समय दिया। शिक्षा विभाग में इस तिथि तक भी तबादले नहीं हो पाएंगे।
विभाग में प्रवक्ताओं की 18 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो रही है। संयुक्त निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक विभाग ने शासन से तबादलों के लिए 30 जुलाई तक का समय लिया गया है। हालांकि, विभाग को अभी इसकी लिखित अनुमति नहीं मिली। शिक्षा विभाग में तय समय पर तबादले न होने की वजह काउंसलिंग के माध्यम से तबादलों का निर्णय अंतिम समय पर लिए जाने को बताया गया है।
10 जुलाई तक शिक्षकों, कर्मचारियों के तबादले होने थे, लेकिन विभाग ने 4 जुलाई को काउंसलिंग के माध्यम से तबादलों का निर्णय लिया। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक प्रवक्ताओं की काउंसलिंग राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के सभागार में 18 से 21 जुलाई तक होगी।

Comments are closed.