Teacher Recruitment Appointment Of 45 Selected Candidates Stuck Due To Lack Of Full Name Of Subject Mark Sheet – Amar Ujala Hindi News Live

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 की द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची में अंग्रेजी विषय के चयनित अभ्यर्थियों की स्नातक की मार्कशीट में विषय का पूरा नाम अंकित न होने के कारण 45 की नियुक्ति फंस गई है। मार्कशीट में विषय का नाम अंग्रेजी साहित्य होना चाहिए था, लेकिन इन अभ्यर्थियों की मार्कशीट में केवल अंग्रेजी विषय लिखा हुआ है।

Comments are closed.